करैरा। आजादी का अमृत महोत्सव एवं विधिक सेवा सप्ताह माननीय नालसा के निर्धारित कार्यक्रम दिनांक 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक के आलोक में अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति करेरा द्वारा न्यायाधीश गण, पीएलबी, अभिभाषक गण, छात्र छात्राओं के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से दिए गए कार्यक्रम अनुसार आयोजन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर गांधी जयंती को मध्यस्था जागरूक कार्यक्रम एवं घरेलू हिंसा द्वितीय जिला न्यायाधीश अतुल सक्सेना द्वारा उप जेल करेरा में किया जाएगा। 5 अक्टूबर 2021 सामान्य जागरूकता अभिभावक एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 प्रथम जिला न्यायाधीश सुश्री शैलजा गुप्ता द्वारा ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय पर किया जाएगा। इसी प्रकार 10 अक्टूबर विश्व स्वास्थ्य दिवस, 11 अक्टूबर विश्व बालिका व शिशु दिवस, 15 अक्टूबर विश्व छात्र दिवस, 24 अक्टूबर संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस, 1 नवंबर लाड़ली लक्ष्मी योजना, 2 नवंबर से 6 नवंबर तक लाड़ली लक्ष्मी योजना, सुकन्या योजना आदि, 7 नवंबर कारागार जागरूकता पर विशेष कार्यक्रम, 8 नवंबर से 14 नवंबर तक विधिक सेवा सप्ताह, 9 नवंबर को बाइक रैली, 10 नवंबर को निबंध प्रतियोगिता मॉडल स्कूल करेरा पर, 11 नवंबर को चित्रकला प्रतियोगिता मॉडल स्कूल करेरा, 12 नवंबर को विधिक सेवा अथॉरिटी पीके यूनिवर्सिटी धनरा, 13 नवंबर वाद विवाद प्रतियोगिता केंद्रीय विद्यालय करेरा एवं 14 नवंबर विधिक जागरूकता शिविर ग्राम सिल्लारपुर में आयोजित किए जाएंगे। उक्त आयोजन माननीय नालसा एवं सालसा के द्वारा प्रेषित कार्यक्रम आयोजन निर्देश के अंतर्गत पूर्ण किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें