शिवपुरी। ग्राम पंचायत रातौर में वैक्शीनेशन महा अभियान में 459 को टीकाकरण किया गया। गत रोज ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ शीतल प्रकाशव्यास जी द्वारा पंचायत सचिव रामसिंह शिवहरे बी एल ओ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आशा कार्यकर्त्ता रोजगार सहायक मस्तराम रावत को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हर्षिता यादव एई Res सरपंच महंतराम रावत सरपंच आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें