शिवपुरी। प्रदेश के उत्कृष्ट तकनीकी शिक्षण संस्थान शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय शिवपुरी में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। प्रथम राउण्ड की शेष बची सीटों के लिए द्वितीय चरण के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 सितम्बर रहेगी। संस्थान के प्राचार्य आर.एस.पंथ ने बताया कि 10वीं में विज्ञान एवं गणित विषय से पास विद्यार्थी आज ही आनलाईन सेंटर पर जाकर द्वितीय चरण हेतु रजिस्ट्रेशन कराये। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 सितम्बर रहेगी। च्वाईस फिलिंग 14 से 25 सितम्बर तक करनी होगी। 29 सितम्बर को ऑनलाईन आवंटन प्राप्त होने के बाद प्रवेश हेतु 29 सितम्बर से 04 अक्टूबर के बीच संस्था में मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित होना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मो. 8982520726, 9713546528 एवं 7000149795 पर संपर्क कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें