Responsive Ad Slot

Latest

latest

'डेंगू' के 4 मरीज मिले, 'फ़ौज न फाटा' 'मलेरिया विभाग' 'अपील' से भगा रहा 'डेंगू अंकल'

मंगलवार, 14 सितंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। कोरोना की लटकती तलवार गिरने का अंदेशा तो है ही अब डेंगू अंकल ने भी आमद दर्ज करा दी है। 10 दिन के अंदर 4 मरीज मिलने के बाद बिना फ़ौज फाटे वाला मलेरिया विभाग चन्द घरों में लार्वा नष्ट करने निकल पड़ा है। करीब 500 घरों में लार्वा अकेले शहरी इलाके में मिलने से यह तय हो गया है कि शिवपुरी डेंगू के मुहाने पर बैठा हुआ है। इधर चन्द स्टाफ की दम पर जिंदा मलेरिया विभाग न तो दवाई छिड़कने की स्थिति में है और न ही लड़ाई लड़ने की स्थिति में है। बल्कि मलेरिया विभाग के लाल जु शाक्य जनता से अपील कर रहे हैं कि घर की गली, टँकी, छत के बर्तन, ड्रम, टायर, मटके आदी में पानी भरा न रहने देवे इनमें मच्छर का वैक्टीरिया जन्म लेता है। उनका कहना है कि हमारी अपील पर ध्यान नहीं दिया तो डेंगू का दीपक जलना तय है। साफ है कि जनता की सुरक्षा जनता के हाथ ही है।
 इधर नगर में डेंगू को सपरिवार आमंत्रण
एक तरफ लोगो को विभाग सचेत कर रहा है तो दूसरी तरफ नगर के मुख्य माधव चोक चौराहे पर ही गन्दगी के बीच सुअरो की फ़ौज नजर आई। आज सुबह एडवोकेट संजीव बिलगइयां जब मॉर्निंग वॉक के बाद प्रेम स्वीट पर नारियल पानी पीने पहुंचे तो बुरे हाल देखकर फ़ोटो लिये बिना न रह सके। साफ है कि नगर में एक नहीं बल्कि कई जगह इसी तरह पानी जमा है जिसमें डेंगू अंकल यानि लार्वा जन्म ले सकता है। इसकी तरफ नपा और पीएचई को सतर्क रहना पड़ेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129