शिवपुरी। अक्सर जनहित के मुद्दों को उठाने वाले अभिनंदन जैन के राडार पर आज नगर पालिका रही। वे दो सूत्रीय मांग का आवेदन लेकर नपा गए और कार्यालय अधीक्षक कुरेशी से मिले। इन दो मांगों में एक है कि नपा सीएमओ कब कार्यालय में बैठते हैं और जनता से मिलने का समय क्या है इस बारे में केबिन के बाहर लिखा जाए। दूरी अहम मांग थी कि नपा के कौन कर्मचारी किस विभाग को डील करते हैं उनके नाम सहित गले मे पट्टा डलवाया जाए जिससे नपा आने वाली जनता को पूछताछ कर भटकना न पड़े।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें