शिवपुरी। पीएचई विभाग में सेवारत रघुवीर सिंह रघुवंशी के सुपुत्र दुष्यन्त दीवान रघुवंशी ने सीए की फाइनल परीक्षा उतीर्ण कर ली है। दुष्यन्त ने बताया कि उनकी इस सफलता का श्रेय बड़े भाई राहुल रघुवंशी (सीमा शुल्क अधीक्षक, कस्टम विभाग) को जाता है, जिन्होंने भरपूर मार्गदर्शन किया। साथ ही अपने पिता एवम माँ मधु रघुवंशी की कभी न हार मानने वाली प्रेरणा एवम गुरुदेव डॉक्टर सुधीर शर्मा ध्यान योग प्रशिक्षक द्वारा समय समय पर मोटिवेट करने के अलावा श्री सिधेश्वर बाबा की असीम कृपा को मेरी सफलता का श्रेय जाता है।
इस सफलता पर दुष्यन्त को बधाई देने वालों का तातां लगा हुआ है। इस क्रम में एडवोकेट स्वरूप नारायण भान, डॉक्टर सुरेश गुप्ता, एडवोकेट सतीश मंगल, देवेंद्र शर्मा पीएचई, रामस्वरूप नायक आदि शामिल हैं जिन्होंने दुष्यन्त की सफलता पर हर्ष व्यक्त कर उसे आशीर्वाद प्रदान किया। इधर धमाका के एडिटर इन चीफ विपिन शुक्ला एवम टीम की ओर से भी उन्हें बधाई दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें