शिवपुरी। सिद्धि विनायक अस्पताल में भ्रूण सम्बंधित मामले से हड़कम्प मचने के बाद जिला स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है। हालांकि प्रत्येक महीने सीएमएचओ को इन मशीनों की जांच करनी होती है लेकिन सिद्धि अस्पताल की घटना के बाद अब सभी सोनोग्राफी सेंटर्स की रेंडमली जांच की जाएगी। इसके लिये दो टीम बनाई गई हैं। एक टीम सीएमएचओ डॉक्टर पवन जैन और दूसरी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिस्वर की देखरेख में काम करेगी। इस दोनो टीम में एडवोकेट संजीव बिलगइयां एक टीम में जबकि आलोक इन्दोरिया दूसरी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। जिन्हें सिद्धि की जांच टीम से दूर करने पर खासा हंगामा मचा था। आज जो पत्र जारी हुआ है उसमें
1- सीएमएचओ डॉक्टर पवन की टीम में डॉक्टर एमएल अग्रवाल, राजेन्द्र राठौर, एडवोकेट सजीव बिलगइयां, संजीव गुप्ता डीपीओ, प्रियंका शर्मा पीआरओ शामिल हैं। यह कल्पना एक्सरे एन्ड अल्ट्रा साउंड, शिवा इमेजिंग सेंटर, जिला अस्पताल की जांच करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें