दिल्ली। नवरात्र, दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों पर देश भर को धमाकों से दहलाने की साजिश का दिल्ली पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए आज 6 आतंकी दबोच लिये हैं। अंडरवर्ल्ड फंडिंग के पाकिस्तानी संगठित आतंकी पुलिस के हाथ लगे। स्पेशल सेल डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। दो आतंकियों ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी। दिल्ली पुलिस ने आतंकी समीर को कोटा से, दो लोगों को दिल्ली से और तीन को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि छह लोगों में से दो को मस्कट के रास्ते पाकिस्तान ले जाया गया, जहां उन्हें 15 दिनों के लिए एके-47 सहित विस्फोटक और अन्य हथियारों का प्रशिक्षण दिया गया था। आतंकी जान मोहम्मद शेख महाराष्ट्र का रहने वाला है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें