विश्व हिंदी दिवस पर विशेष संवाद कार्यक्रम आयोजित
शिवपुरी। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विनोद कुमार के मार्गदर्शन में आज मंगलवार को विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवपुरी में स्थापित लीगल लिटरेसी क्लब में विशेष संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा छात्रों को हिंदी के संबंध में रोचक जानकारी दी। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी में बात करने से ना तो कोई हीन होता है और ना ही अंग्रेजी में बात करने से कोई उच्च। हम जिस भी भाषा में स्वयं को सहज महसूस करें हमें उसी का प्रयोग करना चाहिए। किसी दूसरी भाषा को अपमानित ना करने के उद्देश्य से बताया कि अंग्रेजी भाषा में केवल 26 अल्फाबेट होते हैं जिन्हें प्रयोग करते समय कई शब्द लुप्त हो जाते हैं किंतु हिंदी ही एक ऐसी भाषा है जिसमें छोटी से छोटी मात्रा को भी उच्चारित किया जाता है। इस प्रकार शिविर के माध्यम से हिंदी भाषा के संबंध में छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत अच्छी बातें की गईं।
इसी दौरान छात्र-छात्राओं के मध्य निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया जिसमें वर्तमान परिवेश में राष्ट्रभाषा का महत्व एवं उपयोगिता के विषय पर बच्चों के द्वारा निबंध लिखा गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा, प्राचार्य श्री विवेक श्रीवास्तव, शिक्षक श्री रतिराम धाकड़ एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
शिवपुरी। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विनोद कुमार के मार्गदर्शन में आज मंगलवार को विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवपुरी में स्थापित लीगल लिटरेसी क्लब में विशेष संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा छात्रों को हिंदी के संबंध में रोचक जानकारी दी। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी में बात करने से ना तो कोई हीन होता है और ना ही अंग्रेजी में बात करने से कोई उच्च। हम जिस भी भाषा में स्वयं को सहज महसूस करें हमें उसी का प्रयोग करना चाहिए। किसी दूसरी भाषा को अपमानित ना करने के उद्देश्य से बताया कि अंग्रेजी भाषा में केवल 26 अल्फाबेट होते हैं जिन्हें प्रयोग करते समय कई शब्द लुप्त हो जाते हैं किंतु हिंदी ही एक ऐसी भाषा है जिसमें छोटी से छोटी मात्रा को भी उच्चारित किया जाता है। इस प्रकार शिविर के माध्यम से हिंदी भाषा के संबंध में छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत अच्छी बातें की गईं।
इसी दौरान छात्र-छात्राओं के मध्य निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया जिसमें वर्तमान परिवेश में राष्ट्रभाषा का महत्व एवं उपयोगिता के विषय पर बच्चों के द्वारा निबंध लिखा गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा, प्राचार्य श्री विवेक श्रीवास्तव, शिक्षक श्री रतिराम धाकड़ एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें