कैलाशवासी माधव महाराज को किया याद,
शिवपुरी। प्रदेश भर की तरह शिवपुरी में भी कैलाश वासी महाराज माधवराव सिंधिया को लोगों ने याद किया ।इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाहा व उनके पुत्र सोनू मल कुशवाह और भारतीय जनता पार्टी सहित सिंधिया घराने के कई निष्ठावान लोग मय दलबल के शहर के दो बत्तीचौराहे पर पहुंचे जहां सुबह 8:30 बजे से ही गहमागहमी शुरू हो गई ।इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाहा व उनकी टीम ने 1 दिन पूर्व से ही महाराज माधवराव सिंधिया की प्रतिमा की साफ सफाई करवा कर उसके चारों ओर के गार्डन की देखरेख व्यवस्था सुचारू करवाई ,और 30 सितंबर सुबह 8:30 बजे से उक्त स्थान पर पहुंच कर सर्वप्रथम प्रतिमा केसामने दीप प्रज्वलित कर बड़े महाराज की स्तुति कर प्रतिमा पर हार, फूल मालाएं चढ़ाकर उन्हें याद किया ।इस मौके पर कई पुराने सिंधिया निष्ठ व भाजपा नेता पहुंचे ,और उन्होंने बड़े महाराज से जुड़ी यादें साझा की। कार्यक्रम के अंत में मुन्ना लाल कुशवाहा द्वारा उपस्थित जनसमूह को भोजन के पैकेट वितरित कर बड़े महाराज की जयंती मनाई गई।कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, भाजपा नेता राकेश सांवलदास गुप्ता,केशव सिंह तोमर, महेंद्र यादव, प्रह्लाद भर्ती,हरवीर सिंह रघुवंशी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें