लुकवासा। गणेश चतुर्थी लुकवासा में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह सेंगर के अलावा जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
लुकवासा चौकी प्रभारी ने उपस्थित नागरीको से कहा कि बिना लाइसेंस के श्री गणेश की शोभा यात्रा नहींनिकाले। पूजा पंडालों में 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने पर रोक रहेगी। इस मौके पर चौकी प्रभारी ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की गश्त बढ़ाई जाएगी। साथ ही असमाजिक तत्वों पर पुलिस पैनी नजर रखेगी।आमजन शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं व कानून व्यवस्था बनाए रखें।चौकी प्रभारी ने लोगों से पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।मीटिग में आए हुए सुझावों जैसे शिवपुरी, गुना जाने वाली बसों का अंदर न आना व लुकवासा हाट बाजार में सड़कों पर ठेले व सब्जी वालो से छुटकारा के लिए चौकी प्रभारी ने कहा सभी ग्रामवासी के मदद से संभव कराने का भरसक प्रयास किया जाएगा।
बैठक के समय गणमान्यजन रहे मौजूद –
शाम 5 बजे से शुरू हुई बैठक में स्वम् सेवक संघ से लखन सिंह, राघवेंद्र सिंह , भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह ,लुकवासा सरपंच दीपक सिंह , बीरेंद्र सिंह नेताजी ,बरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सिंह ,मुकेश रघुवंशी सर्वेश राजपूत मोनू पठान पल्लन गुप्ता ,मनोज जैन,राहुल गुप्ता, गिरीश गुप्ता ,तथा अनेक स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें