विद्यार्थी परिषद ने महिला स्वच्छ्ता विषय पर ऑनलाइन परिचर्चा कर किया प्रवर्तिका अभियान का शुभारंभ
शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बीते रोज महिलाओं के स्वछता एवं आवश्यक जैसे मुद्दों पर वर्चुअली परिचर्चा कर प्रवर्तिका अभियान का शुभारंभ किया।जिसमे प्रांत छात्रा प्रमुख अनुप्रिया तंवर ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्यभारत प्रांत द्वारा आज से प्रवर्तिका अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें हम सार्वजनिक स्थानों एवं परिसर परिसर जाकर महिला शौचालय का सर्वेक्षण व सैनीटेरी वेंडिग मशीन की अनिवार्यतः व महिलाओं से परिचर्चा के माध्यम से विभिन्न समस्याओं का सर्वे हम पूरे प्रांत स्तर पर करेंग और हर उस स्थान का सर्वे कर हम प्रशासन तक यह डाटा देकर जल्द से जल्द उस पर कार्यवाही करवाएंगे इसमें "mission towards her dignity" हमारा महिला आत्मसम्मान के लिए यह मिशन है। इस परिचर्चा में प्रोफेसर पल्लवी गोयल मैडम ने महिलाओं के आत्म सम्मान के लिए विभिन्न बिंदु रखें और कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रवृत्ति का अभियान के माध्यम से महिलाओं के आत्म सम्मान के लिए बहुत अच्छा अभियान चला रही है आगे डॉ प्रियंका भार्गव मैडम ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस अभियान में हम आपके साथ हैं और किसी भी आवश्यकता पड़ने पर हम आपके सहयोग के लिए तत्पर हैं क्योंकि महिला आत्मसम्मान एक ऐसा विषय है जो समाज में कहीं ना कहीं अछूता रह जाता और कई ग्रामीण इलाकों में महिलाएं अपना आत्मसम्मान स्वच्छता जैसे विषय से दूर रह जाती हैं समाजसेवी दीप्ति भदौरिया का कहना है कि हम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ मिलकर महिलाओं को सेनेटरी पैड स्वच्छता कैसे रख सकते हैं की ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाएंगे जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाली महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उनमें आत्मसम्मान की एक अलक जगा सकते हैं इसी प्रकार कवियत्री वैशाली पाल ने भी अपने उद्बोधन में विद्यार्थी परिषद के साथ मिलकर हर संभव इस अभियान में
मदद की बात कही और महिलाओं को आगे आकर जागरूक होना होगा इस वर्चुअल परिचर्चा को आयोजित करने की जिम्मेदारी कार्यालय मंत्री सुमित शर्मा की रही जिसमें मुख्य रुप से प्रांत छात्रा प्रमुख अनुप्रिया तंवर जिला संयोजक मयंक राठौर नगर मंत्री विवेक धाकड़ एकता शर्मा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य दीपा जाटव मनशिका गोयल सीमा ओझा छाया शर्मा नेहा यादव रिचा नामदेव पूजा राठौर वैशाली भीलवार इत्यादि छात्राएं उपस्थित रही।
मदद की बात कही और महिलाओं को आगे आकर जागरूक होना होगा इस वर्चुअल परिचर्चा को आयोजित करने की जिम्मेदारी कार्यालय मंत्री सुमित शर्मा की रही जिसमें मुख्य रुप से प्रांत छात्रा प्रमुख अनुप्रिया तंवर जिला संयोजक मयंक राठौर नगर मंत्री विवेक धाकड़ एकता शर्मा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य दीपा जाटव मनशिका गोयल सीमा ओझा छाया शर्मा नेहा यादव रिचा नामदेव पूजा राठौर वैशाली भीलवार इत्यादि छात्राएं उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें