इंदौर। जुमलेबाज अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को भोग रहा है। मध्य प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर को मेट्रो ट्रेन के ख्वाब दिखाकर कभी अपने सपनों का शहर बता कर जुमलेबाज अधिकारी व जनप्रतिनिधि पूरे इंदौर शहर में जमकर वसूली अभियान चलाए हुए हैं। इंदौर की यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है आप किधर भी चले जाइए हर जगह जाम जाम जाम लगा हुआ है और इंदौर को किसी भी हालत में मेट्रो की जरूरत है लेकिन इन अधिकारियों जनप्रतिनिधियों को सिर्फ अपनी रोटी सेकने से मतलब है, उनको शुभ लाभ होता रहे बाकी जनता जाए भाड़ में क्यों कोई मेट्रो ट्रेन के लिए आवाज नहीं उठाता ? क्यों कोई मेट्रो ट्रेन और यातायात व्यवस्थाओं के लिए नहीं कहता है। बस घटिया मुद्दों पर वसूली को लेकर या वसूली करना हो उन घटिया मुद्दों पर बात होती हैं। अरे अपनी अंतरात्मा को जगाओ और इंदौर की यातायात व्यवस्था से दुखी जनता को मेट्रो ट्रेन की सौगात दिलाओ* 🙏योगेश रघुवंशी इंदौर मध्य प्रदेश 98260 65123🙏

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें