शिवपुरी। दोस्तों जिंदगी रहेगी तो सभी काम फिर हो ही जायेंगे। फिलहाल जानलेवा कोरोना को वेक्सीन ही परास्त कर सकी है। मास्क बचाब है तो वेक्सीन जीवन रक्षा। हम पर गुजर चुकी। सांसो के लिये तड़पे थे इसलिये आपको धमकाने से डरते नहीं। सवाल आपकी ही जिंदगी का है। तो सारे काम छोड़िये, सब से पहले दोनों डोज लीजिये। ख़ुद, परिजन, पड़ोसी, रिश्तेदार, दुश्मन सभी को वेक्सीन जरूर लगवाये। दुश्मनों को भी इसलिए कि झगड़ा किससे करोगे। मजाक छोड़िये आज ही निम्न सेंटर पर जाकर वेक्सीन लगवाये।
*कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शिवपुरी (म.प्र. )कोविड-19 टीका महाअभियान के अन्तर्गत दिनांक 10.09.2021 शुक्रवार को शहरी क्षेत्र शिवपुरी में निम्नलिखित टीकाकरण स्थल पर कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज़ लगाया जाएगा।
*1.वार्ड क्रमांक 4- मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला लक्ष्मी निवास के पीछे न्यू ब्लॉक शिवपुरी*
*2. वार्ड क्रमांक 9- कल्याणी धर्मशाला जिला चिकित्सालय के पास शिवपुरी*
*4. वार्ड क्रमांक 13- बसंती देवी कुशवाहा मार्केट नया बस स्टैंड पोहरी रोड शिवपुरी*
*5. वार्ड क्रमांक 15- सुनीता गुप्ता का आंगनवाड़ी केंद्र शासकीय प्राथमिक स्कूल शिवपुरी पब्लिक स्कूल रोड फतेहपुर शिवपुरी*
*6. वार्ड क्रमांक 17- शोभा आहूजा का आंगनवाड़ी केंद्र गांधी पेट्रोल पंप के पीछे तुलसी नगर शिवपुरी*
*7. वार्ड क्रमांक 19- शादी घर सुभाष चौक पुरानी शिवपुरी*
*8.वार्ड क्रमांक 25- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजय ट्रैक्टर एजेंसी के पीछे जवाहर कॉलोनी शिवपुरी*
*9. वार्ड क्रमांक 27- साईं बाबा मंदिर पानी टंकी के पीछे फिजिकल रोड शिवपुरी*
*10. वार्ड क्रमांक 36- गायत्री मंदिर भी कल कॉलेज के सामने फिजिकल रोड शिवपुरी*
*11. वार्ड क्रमांक 37- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिव मंदिर टॉकीज के पास थीम रोड कमला गंज शिवपुरी*

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें