शिवपुरी। नगर में तीन तरह से लोग परेशानी में हैं। बेतहाशा सुअर, गाय बैल और कुत्ते इसे लेकर नोटिस बाजी की जा चुकी है। अब नपा ने पशु धरपकड़ अभियान चलाया है। कलेक्टर अक्षय कुमार की अगुवाई में सीएमओ शैलेश अवस्थी ने पहले सुअर पलकों को हिदायद दी कि नगर से सुअर बाहर कीजिये। असर धीमा है और सतत नजर रखनी होगी लेकिन तब भी सुअर पकड़े जाकर बाहर भेजे जा रहे है, हालांकि संख्या असीमित है। क्योंकि खुद सुअर पालको को नहीं पता उन पर कितने सुअर हैं तो यह भी समझ लीजिये की उन्हें पकड़ने कई दिन लगेंगे बशर्ते पकड़े जाएं। हमे रोज पाठक अलग अलग जगह की तस्वीर भेज रहे हैं लेकिन हम अभियान के जारी रहते उन्हें सुअर पकड़े जाने के इंतजार में प्रकाशित नहीं कर रहे। अगर 10 दिन में सुधार न हुआ तो हम नपा अधिकारियों के संज्ञान में लाने के लिये नगर के अलग अलग इलाकों की तस्वीर प्रकाशित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें