शिवपुरी। शिक्षक दिवस पर लायनेस क्लब शिवपुरी सेंट्रल ने शिक्षको का सम्मान किया। लायनेस क्लब शिवपुरी सेंट्रल ने भारत के दित्तीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधा कृष्णन के 133 वा जन्मदिवस पर शिक्षकों का गायत्री पार्क में सम्मान समारोह आयोजित किया। क्लब की अध्यक्ष मीना अग्रवाल एवं श्रीमति पुष्पा खरे के मुख्य आथित्य में कार्यक्रम आयोजीत किया। शिक्षकों का माल्यार्पण लायनेस इंद्रा सर्राफ ने किया। लायनेस शशि अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया कार्यक्रम में योगा शिक्षक मुरारी लाल कुशवाह, अंगद जी कुशवाह श्रध्या खरे, नीरज दुबे एवं सुमन ओझा को शॉल, श्रीपल एवं माला पहनाकर क्लब के सदस्यों ने सम्मानित किया मुख्य अतिथि श्रीमती पुष्पा खरे ने अपना उदबोदन दिया लायनेस रागिनी गंगवाल ने सभी के प्रति आभार ब्यक्त किया। क्लब के सदस्यों को गायत्री परिवार की ओर से निर्मित समान उपहार में दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें