शिवपुरी। नगर में सुअर पकड़ अभियान से सचेत हुए लोग सुअर पकड़ने की लगातार मांग कर रहे हैं। धमाका को फ़ोटो भेजकर नपा से आस लगाए हैं कि उनके इलाके से सुअर पकड़े जाएं। आज ऐसी ही तस्वीर नगर के थोक दवा व्यवसायी युगल गर्ग ने भेजी है। उनका निवास कस्टम गेट पर है। घर में गली से होकर प्रवेश करना पड़ता है। गली में बड़े पैमाने पर सुअर लोट लगाते हैं। इतना ही नहीं यहाँ सांड़, गाय भी जुगाली करने आ खड़ी होती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें