शिवपुरी। नगर के पुरानी शिवपुरी रोड निष्का सेल्स के पास नाले में बीती रात 25 से ज्यादा मगरमच्छ एक साथ नजर आए। हरदिन इसी जगह पर दिखाई देने वाले यह मगरमच्छ यहां से निकलने वाले लोगों के लिये कोतुहल का विषय हैं। ध्यान से सुनने पर इनकी आवाज आपको डरा सकती है। नगर के बीच से निकले नाले में कई जगह इनकी मौजूदगी समय समय पर देखी जाती रही है। चाँद पाठा से लेकर जाधव सागर ही नहीं बल्कि अन्य जगह मौजूद इन मगरमच्छ की संख्या कितनी है यह डेटा भी वन अमले पर मौजूद नहीं है। देखिये वीडियो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें