Responsive Ad Slot

Latest

latest

बड़ा धमाका: 'वेक्सीन नहीं लगवाई तो नहीं मिलेगा राशन'!, 'सरकारी से लेकर निजी दुकानदार पूछेंगे आज से वेक्सीन लगवाई क्या ?'

सोमवार, 27 सितंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। महामारी कोरोना से बचाने में ब्रह्मास्त्र साबित हुई वेक्सीन लगवाने में कुछ लोग अब तक पीछे हैं। डर, मन मर्जी या किसी अन्य वजह से जिन लोगों ने अब तक वेक्सीन नहीं लगवाई वे आज ही वेक्सीन लगवा लेबे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो अब आपको राशन के लाले पड़ सकते हैं। क्योंकि कसाबट आज से ही शुरू हो गई है। आज से सरकारी उचित मूल्य की दुकानों पर आपसे पूछा जायेगा कि वेक्सीन के दोनों डोज लगे या नहीं। इतना ही नहीं प्रसासन ने जिले के किराना सहित अन्य दुकानदारों को भी यही सवाल करने के निर्देश दे दिये हैं। जिस पर आज से ही अमल करना होगा। प्रसासन की टीम राशन दुकानों और निजी दुकानों की अचानक पड़ताल भी करेगी कि वह लोगों से वेक्सीन लगवाने को लेकर सवाल कर रहे हैं या नहीं। कुल मिलाकर तीसरी लहर से बच्चो के प्रति खतरे को देखते हुए बड़ों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। आपको बता दें कि जिन लोगों ने अभी तक वेक्सीन नहीं लगवाई वे तत्काल दोनो डोज लगवा ही लें वर्ना किसी कठोर कार्रवाई से भी गुजरना पड़ सकता है। जिसमे सामाजिक बेज्जती होगी इसलिये बिना किसी दबाव के आज अभी घर के नजदीकी सेंटर पर जाकर वेक्सीन जरूर लगवाये।
कलेक्टर अक्षय ने की अपील
कलेक्टर अक्षय सिंह ने लोगों से कहा कि आप सभी हर हाल में वेक्सीन लगवाये। जिनको पहला डोज लग गया वे दूसरा डोज जरूर लगवाये तभी आप पूरी तरह सुरक्षित होंगे। साथ ही जिनको पहला डोज नहीं लगा वह आज ही पहला डोज लगवाये।
आज जिले भर में इन सेंटर्स पर लग रही वेक्सीन
**कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी जिला शिवपुरी (म.प्र. )कोविड-19 टीका महाअभियान के अन्त‍र्गत दिनांक 27.09.2021  सोमवार को शहरी क्षेत्र शिवपुरी में*निम्नलिखित टीकाकरण स्थल पर को वैक्सीन एवं कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज़ लगाया जाएगा*

  *1.वार्ड क्रमांक .4- रागिनी शर्मा का आंगनवाड़ी केंद्र आरोग्य कुटीर के पीछे न्यू ब्लॉक कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*

*2.वार्ड क्रमांक-9- रेखा करोसिया का आंगनवाड़ी केंद्र कोतवाली के पीछे सर्किट हाउस रोड शिवपुरी कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय  लगाया जावेगा*

*3. वार्ड क्रमांक 9- कल्याणी धर्मशाला डिस्टिक हॉस्पिटल के पास शिवपुरी कोवीशील्ड एवं को-वैक्सीन का प्रथम एवं सेकंड डोज लगाया जावेगा*

*4. वार्ड क्रमांक 10  ममता बाथम का आंगनवाड़ी केंद्र पुलिस लाइन पुलिस कंट्रोल रूम के पास शिवपुरी कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*

*5.वार्ड क्रमांक 11. गुरुद्वारा एसबीआई बैंक के सामने गुरद्वारा चौराहा कोवीशील्ड एवं को-वैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*

*6.वार्ड क्रमांक 13 बसंती देवी कुशवाहा मार्केट नया बस स्टैंड पोहरी रोड शिवपुरी पर को वैक्सीन एवं कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*

*7. वार्ड क्रमाक-17- प्रेमलता शर्मा का आंगनवाड़ी केंद्र खेड़ापति कॉलोनी शिवपुरी कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*

*8.वार्ड क्रमांक 21- तंजीम बानो का आंगनवाड़ी केंद्र शर्वदी बाई का मंदिर  पुरानी शिवपुरी कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*

*9.वार्ड क्रमांक 35- सलमा बानो का आंगनबाड़ी केंद्र चीलौद घोसीपुरा कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*

*10. वार्ड क्रमांक 35 गायत्री मंदिर फिजिकल कॉलेज के सामने फिजिकल रोड शिवपुरी को वैक्सीन एवं कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*

*11.वार्ड क्रमांक 36- कामिनी करारे का आंगनवाड़ी केंद्र काली माता मंदिर संजय कॉलोनी  शिवपुरी कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*

*12.वार्ड क्रमांक 37 पदमा शर्मा का आंगनबाड़ी केंद्र झीगुरा  शिवपुरी कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*

*13. वार्ड क्रमांक 39 अर्चना शर्मा का आंगनवाड़ी केंद्र पारस मैरिज गार्डन के पीछे आदिवासी बस्ती करौंदी कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*
*14.मोबाइल टीम मोबाइल नंबर 7354381797 एवं 8963 939914 जोकि बुलाने पर कहीं भी कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य करेगी कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाने का कार्य करेगी।
अंचल में यहां लगवाये वेक्सीन
कोविड वैक्‍सीनेशन महाअभियान के अंतर्गत दिनांक २७.०९.२०२१  को जिला शिवपुरी विकासखण्‍ड पिछोर में निम्‍नलिखित टीकाकरण स्‍थल पर कोविड-19 का टीका लगाया जावेगा-
1 सामु.स्‍वा.केन्‍द्र पिछोर विकासखण्‍ड पिछोर 
2 सामु.स्‍वा.केन्‍द्र पिछोर विकासखण्‍ड पिछोर 
3 प्रा.स्‍वा.केन्‍द्र मनपुरा विकासखण्‍ड पिछोर 
4 प्रा.स्‍वा.केन्‍द्र खोड विकासखण्‍ड पिछोर 
5 बछरौन उप.स्‍वा.केन्‍द्र बाछरौन विकासखण्‍ड पिछोर
6 सुजावनी उप.स्‍वा.केन्‍द्र बदरखा विकासखण्‍ड पिछोर
7 बमेरा उप.स्‍वा.केन्‍द्र बमेरा विकासखण्‍ड पिछोर
8 भोंती उप.स्‍वा.केन्‍द्र भोंती विकासखण्‍ड पिछोर
9 चंदावनी उप.स्‍वा.केन्‍द्र चंदावनी विकासखण्‍ड पिछोर
10 दरगवां उप.स्‍वा.केन्‍द्र दरगवां विकासखण्‍ड पिछोर
11 डाला उप.स्‍वा.केन्‍द्र डाला विकासखण्‍ड पिछोर
12 दुल्‍हई उप.स्‍वा.केन्‍द्र दुल्‍हई विकासखण्‍ड पिछोर
13 गणेशखेडा उप.स्‍वा.केन्‍द्र गणेशखेडा विकासखण्‍ड पिछोर
14 करारखेडा उप.स्‍वा.केन्‍द्र करारखेडा विकासखण्‍ड पिछोर
15 माचमोर उप.स्‍वा.केन्‍द्र माचमोर विकासखण्‍ड पिछोर
16 नावली उप.स्‍वा.केन्‍द्र नावली विकासखण्‍ड पिछोर
17 पडोरा उप.स्‍वा.केन्‍द्र पडोरा विकासखण्‍ड पिछोर
18 पिपारा उप.स्‍वा.केन्‍द्र पिपरा विकासखण्‍ड पिछोर
19 तिजारपुर उप.स्‍वा.केन्‍द्र तिजारपुर विकासखण्‍ड पिछोर
20 तिंधारी उप.स्‍वा.केन्‍द्र टिनधारी विकासखण्‍ड पिछोर
21 ऊमरीकला उप.स्‍वा.केन्‍द्र उमरीकला विकासखण्‍ड पिछोर

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129