शिवपुरी। प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान 29 को शिवपुरी आ रहे हैं। यह खबर हमने सबसे पहले आपको दी थी। सीएम कहाँ पर कार्यक्रम में शामिल हों यह बड़ा सवाल था। अब नगर के खेल परिसर यानी स्टेडियम में सीएम शिवराज सिंह के कार्यक्रम की सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू हो गई हैं। यहां खिलाड़ियों का प्रवेश भी बाधित कर दिया गया है। आज सुबह सेहत के फिक्रमंद जब स्टेडियम पहुंचे तो सूचना चस्पा मिली जिसमे साफ लिखा है कि मुख्यमंत्री के जनदर्शन कार्यक्रम के फेर में तैयारी जारी हैं इसलिए 30 सितंबर तक स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा। बता दें कि स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का प्रदेश भर में लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें