शिवपुरी। सिद्धेश्वर टेकरी पर रहने वाले एक सेठ जी ने अपने सीवर को नाली से जोड़ दिया है। शहर की सीवर व्यवस्था ध्वस्त। लोग मिला रहे हैं नालियों में सीवर का पानी। वहीं सिंध प्रोजेक्ट की गलती से नाली हुई चोक। विष्णु मंदिर के दरवाजे से निकल रहा सीवर का पानी। भक्तों और आसपास के दुकानदारों को हो रही परेशानी। आज गुरुवार को लगभग 2000 दर्शनार्थी दर्शन को आते हैं प्रशासन से निवेदन है कृपया इस पर ध्यान दें कुछ भक्त मंदिर के बाहर से ढोक लगाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें