शिवपुरी। लीनेस क्लब की डॉक्टर कल्पना बंसल,पारुल बंसल जी के नेतृत्व में ग्राम वांसखेड़ी मे स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत - महिलाओ को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई । इसी कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं को फल,मिठाई एवं भोजन वितरण किया गया साथ ही प्रत्येक महिला को साड़ी भी प्रदान की गई। इस अवसर पर
*क्लब प्रेसिडेंट- श्रीमती मीना अग्रवाल ,
*सचिव-रुचि अग्रवाल ,*
*कोषाध्यक्ष-शशि अग्रवाल ,*
*श्रीमती रागिनी गंगवाल,*
*डॉ कल्पना बंसल ,*
*श्रीमती बबीता जैन ,आदि लीनेस क्लब सदस्य उपस्थित रही व इनके सहयोग से साड़ियां वितरित की गईं । श्रीमती शोभा जैन व श्वेता जैन की और से भी साड़ियां वितरित की गईं!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें