शिवपुरी। दुनियाभर में वीर हनुमान के भक्तों की कोई कमी नहीं है। हमारे शिवपुरी में भी हजारो भक्त मौजूद हैं। इन्हीं में से एक भक्त हैं पार्षद पप्पू गुप्ता। जो अपनी तरफ से पूरा श्रृंगार का सामान लेते हैं और अलग अलग हनुमान जी का मुफ्त में पूरी तल्लीनता से श्रृंगार करते हैं। आज उन्होंने खारा कुआ हनुमान कस्टमगेट का श्रृंगार किया। आप देखिये और कीजिये दर्शन।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें