शिवपुरी। PSA यानि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन शिवपुरी का वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन होटल मातो श्री में आयोजित किया गया, जिसमें जिले के समस्त ब्लॉकों के पदाधिकारियों द्वारा भी सहभागिता की गई। सभी मिलाकर करीव एक सैकडा संचालकों ने कार्यक्रम में भाग लिया, कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संभागीय अध्यक्ष - श्री अनिल दीक्षित जी, व अध्यक्षता - जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा एवं शिवपुरी ब्लॉक अध्यक्ष जिनेन्द्र कुमार जैन मंचासीन रहे, सर्वप्रथम मां सरस्वती पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन उपरान्त अध्यक्ष - जिनेन्द्र कुमार जैन द्वारा स्वागत भाषण व वार्षिक प्रतिवेदन और आय - व्यय का व्योरा प्रस्तुत किये गए, संगठन के विस्तार व मजबूती पर प्रकाश डाला, तदोपरान्त एसोसिएशन के बरिष्ठ जन - राम गुप्ता , अशोक ठाकुर , पवन शर्मा आदि द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विषयानुसार विश्लेशण किये गए,
वहीं ब्लॉकों से पधारे अध्यक्ष व प्रतिनिधियों द्वारा भी स्कूलों के संचालन में अविभावकों और शासन की और से निरंतर आ रही परेशानियों व असहयोग को लेकर विचार व्यक्त किये गए, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि यदि समय पर जुलाई में स्कूल खुल जाते तो बच्चो की शिक्षा प्रभावित नहीं होती और न प्रा, स्कूलों का अधिकांष स्टाफ बेरोजगार होकर जीवन यापन को तरसता, साथ ही स्कूलों की स्थिति भी नहीं विगड़ती, इसके लिए पूर्णतः शासन की दोषपूर्ण नीति है, मुख्य अतिथि अनिल दीक्षित जी ने भी अपने ओजस्वी उदबोधन में प्राईवेट स्कूलों के साथ निरन्तर हो रहे भेदभाव को लेकर व असहयोग को लेकर राज्यशासन को टारगेट किया वहीं 2 सितम्बर से भोपाल में लगातार चल रहे अनिश्चित कालीन हड़ताल आंदोलन के संदर्भ में जानकारी दी व 14 तारीख को भोपाल पहुंचने का आव्हान किया, जिस पर सामूहिक रूप से भोपाल जाने का निर्णय लिया गया, श्री दीक्षित व शर्मा जी द्वारा इन बातों को लेकर भी चिंता जाहिर की गई कि अभिभावकों द्वारा न्यायालय व शासन के आदेशों का पालन न कर अधिकांश अभिभावकों द्वारा फीस जमा नहीं की जा रही है, जिससे स्कूलों का संचालन प्रभावित हो रहा है, वही निरंतर घाटे के चलते, कई स्कूल प्रदेश में बंद हो चुके हैं, जिन स्कूलोंद्वारा वैक्सीनशन कैम्प आयोजित किये गए थे, उन सभी स्कूल संचालकों को मंच से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए गए, साथ ही ब्लॉकों से पधारे सभी अध्यक्षों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बेहतरीन संचालन के लिए वरिष्ठ अशोक रंगढ़ जी का भी सम्मान किया गया, अंत में आभार की रस्म अदायगी कोषाध्यक्ष गजेन्द्र शिवहरे ने पूरी की, संगठन में विशेष सहयोग के लिए गजेन्द्र शिवहरे का विशेष सम्मान किया गया, तदोपरांत सभी संचालकों द्वारा सामूहिक बात्सल्य भोज का आनंद लिया गया, अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया,

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें