शिवपुरी। चौरासी क्षैत्र गहोई वैश्य महिला सभा सचिव तरूणा दिनेश नीखरा खोड बालों के शिवपुरी स्थित निवास शिवशक्ति नगर मे श्री श्री 1008 श्री धायमहादेव जी के आशीर्वाद,एवं माता पिता केपुण्य आशीष से सात दिवसीय शिवार्चन, महामृत्युंजय जाप केसाथ सवा लाख शिवलिंग का निर्माण ,श्री श्री धायमहादेव जी मंदिर के महंत जी महाराज केआचर्यत्व में ,हवन भण्डारे के साथ हर्ष उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम मे गहोई समाज के राष्ट्रीय मंत्री मनोज चौधरी, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री राकेश कनकने, चौरासी क्षैत्र महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे, कैलाश चंद्र निगोती, जगदीश निगोती, अशोक कनकने, रमेश बिलैया, दिनेश गेडा, बृजेश आचार्य, रविशंकर कनकने, कमलकनकने, आनंद नीखरा, डा.सी एम गुप्ता, डा.पी.डी.गुप्ता, अनिल डेगरे अध्यक्ष नवयुवक, मण्डल पिछोर, शिवशंकर सेठ चौरासीअध्यक्ष, चौरासीमंत्री रामकुमार निगोती,मनोज बडेरिया, गहोई समाज के बंधुओं के साथ , महिला मण्डल शिवपुरी की कार्यकारिणी प्रतिदिन शामिल रहकर धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें