होली खेले बरसाने में.....
- योगा विथ योगा कार्यक्रमआयोजित
- विनीत शर्मा अनलिमिटेड ग्रुप ने दी शानदार प्रस्तुति
शिवपुरी। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में पर्यटक स्वागत केंद्र छत्री रोड पर रविवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल के निर्देशन में प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल व वन परिक्षेत्र अधिकारी अतुल सिंह बघेल तथा मध्य प्रदेश राज्य सहकारी पर्यटन संघ के अध्यक्ष कुंवर अरविंद सिंह तोमर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा व मुकेश आचार्य ने किया। डीएटीसीसी के सदस्य महेंद्र सिंह राजावत होटल सुखसागर ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम शहर की प्रतिभाओं को गीत गायन, नृत्य, संगीत कला सहित अनेक कलाओं में निखारने व पर्यटन के विकास के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बच्चों सहित हर आयुवर्ग के लोगों द्वारा अपनी कला को प्रदर्शित किया जा रहा है। यही कारण है कि शहर की कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम में अपनी हिस्सेदारी वखूबी निभाई जा रही है । जिसके तहत आज जीसीआई डायनेमिक महिला शिवपुरी द्वारा महिलाओं और बच्चियों के कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया । इसी कार्यक्रम की श्रंखला मे 27 सितंबर को आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव का आयोजन अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस के रूप में भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। जिसमें शहर के प्रसिद्ध सामाजिक संस्था द्वारा अपनी सहभागिता वी दी जावेगी।
अनमोल ने एकल नृत्य व विनीत शर्मा ग्रुप ने दी शानदार प्रस्तुति
बेलकम टूरिस्ट सेंटर पर अनमोल भार्गव के शानदार नृत्य ने खूब वाहवाही लूटी इसके बाद विनीत शर्मा अनलिमिटेड डांस ग्रुप ने भगवान शिव के तांडव होली खेले मसाने मे गीत पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी । इसके अलावा मुकेश आचार्य, शिवांगी सिंह, देविका, सुरभि, आकृति तोमर, रौनक शर्मा, दिव्यांश, अंशिजा जैन,ज़की खान, आशीष जैन, सचिन सेन, मयंक त्रिपाठी, पार्थ शर्मा, गुनगुन खटीक, वैष्णवी खटीक, विष्णु राठौर, नयांश दंडोतिया, अंशिका उपाध्याय, शुभ्रा, ऋषिवाला गौड़, अर्णव यादव, गरिमा, अन्वेशा तिवारी, मनस्वी जोशी, अपेक्षा त्रिवेदी, अंश उपाध्याय, परिणीति, अंतरा गौड़ सहित अन्य कलाकारों ने गीत गायन व नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी।
जेसीआई डायनेमिक ने भी खिलाया खेल

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें