शिवपुरी। कोरोना के बादल छटे तो गणेश भगवान की आराधना खूब हो रही है। नगर के अनेक इलाकों में गणेश चतुर्थी पर आयोजन जारी हैं। छोटे स्तर पर ही सही लेकिन लोग उत्साह के साथ भक्ति रस में गोते लगा रहे हैं।
बजरंग कॉलोनी में गणेश उत्सव की धूम
नगर स्थित नवाब साहब रोड बजरंग कॉलोनी में भगवान गणेश जी की स्थापना की गई है जिसमें बड़े ही धूमधाम के साथ गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। सुबह शाम आरती एवं शाम को महिला मंडल द्वारा भजनों का कार्यक्रम होता है। इसी क्रम में बीते रोज जानकी सेना सुंदरकांड समिति द्वारा सुंदरकांड का आयोजन कोरोना गाइडलाइन के अनुसार किया गया। केएन शर्मा, राजेश भार्गव, गणपत कुशवाह, गजानंद तिवारी, मोहन सिंह, धर्मेंद्र, देवेंद्र बंसल, दामोदर गुप्ता, पप्पू कुशवाहा, हेमंत कुशवाह, सोनिया सेन, लव कुमार, सेलू , शैलू जैमनी आदि उत्साह से धर्मयोजन में शामिल हो रहे हैं।
बसंत बिहार में लग रही झांकी
नए रूप से झांकियां प्रस्तुत की जा रही हैं। बीती रात हर्ष धाकड़ श्रीकृष्ण की भूमिका में नजर आए जबकि सह कलाकारों में तनुष्का धाकड़, संस्कृति पाठक, अवनी धाकड़, शिवांगी मेहता नजर आई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें