शिवपुरी। नपा के दावों से इतर हालात बदतर हैं। नपा का अमला पशु पकड़ने की कवायद फ़ोटो खिंचवाने में ज्यादा करता नजर आ रहा है लेकिन हकीकत अलग है और नगर के प्रमुख रास्तों से लेकर कॉलोनी, गलियों में आम इंसान का पशुओ के कारण चलना दूभर हो गया है। आज हम नगर के ग्वालियर वायपास चौराहे की कुछ तस्वीर लेकर आये हैं जो हर दिन हादसे का सबब बन रही हैं।जिसे देखकर जनता नपा से सवाल कर रही है कि यह ग्वालियर वायपास चौराहा है या पशु वायपास चौराहा। यही हाल नगर के सर्किट हाउस कोतवाली के पास का है तो पॉश विवेकानंद कॉलोनी में भी मारखोर पशु कॉलोनी में धम चक मचाये हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें