विद्यार्थी परिषद के प्रवर्तिका अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा एवं स्वच्छता पर हुई परिचर्चा
शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी द्वारा मध्य भारत प्रांत के आव्हान पर चलाए जा रहे प्रवत्तिका अभियान "Mission towards her dignity" को लेकर शासकीय पीजी कॉलेज में परिचर्चा का आयोजन किया गया इसी के साथ इस अभियान का आज समापन किया गया आगे प्रांत छात्रा प्रमुख अनुप्रिया तंवर ने बताया कि मध्य भारत प्रांत द्वारा चलाया गया 10 सितंबर से 15 सितंबर तक अभियान प्रवर्तीका पूरी मध्य भारत में लगभग 70 इकाइयों तक पहुंचा एवं उसी संदर्भ में आज यह परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें महिला स्वच्छता और महिला सुरक्षा को लेकर कुछ विषय पर परिचर्चा हुई जिन्होंने अलग-अलग छात्राओं ने अपना विचार दीजिए उस पर हम अमल करेंगे एवं मंत्रालय तक पहुचाएंगे। आगे प्रोफेसर पल्लवी शर्मा ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में हम पूरी तरह से सहयोग करेंगे और यह अभियान विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाया जा रहा है इस अभियान के माध्यम से निश्चित ही महिलाओं के स्वच्छता एवं सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्य योजना बनाई जाएगी इस अभियान में आगे बढ़ चढ़कर छात्राओं को भाग लेना चाहिए और हमारे समाज में जो पुरानी कुरीतियां हैं उनको खत्म कर आगे अवेयरनेस फैलाते हुए बढ़ना चाहिए। परिसर मंत्री नेहा यादव ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रवृत्ति का अभियान का समापन आज शासकीय पीजी कॉलेज में हुआ इस अभियान में मुख्य रूप से प्रांत छात्रा प्रमुख अनुप्रिया तंवर प्रोफेसर पल्लवी शर्मा जिला प्रमुख मुकेश मिश्रा जिला संयोजक मयंक राठौर नगर मंत्री विवेक धाकड़ का उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में मंच व्यवस्था सीमा ओझा छाया शर्मा एवं मंच संचालन सौम्या भार्गव ने किया आगे सरस्वती वंदना ऐश्वर्या श्रेया एवं सोनिया कुलश्रेष्ठ ने की अतिथि व्यवस्था मैं रमन राठौर सोशल मीडिया व्यवस्था देवेश धानुक ऑनलाइन व्यवस्था में संदीप शर्मा आगे प्रद्युमन गोस्वामी सुमित शर्मा दीपा जाटव मनशिका गोयल राधिका खंडेलवाल प्रिया मुद्गल प्रियांशी लक्षकार आस्था अभिषेक चौहान रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें