शिवपुरी। विगत 18 माह में महंगाई की दर 6 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है जबकि पिछले 5 वर्षों में यह 3 से पांच प्रतिशत थी। देश में बढ़ती महंगाई की विरोध में आज गुरुवार को भारतीय मजदूर संघ व उसके अनुषांगिक संगठनों ने विभाग प्रमुख अजमेर सिंह यादव के निर्देशन जिलाध्यक्ष केएस माथुर के मार्गदर्शन में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल को सौपा।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए भारतीय मजदूर संघ के मीडिया प्रभारी मुकेश आचार्य ने बताया कि आज सौपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि सरकार को पेट्रोलियम पदार्थ व आवाश्यक वस्तुओं की महंगाई को अपने नियंत्रण में रखना चाहिए। पेट्रोलियम व उसके पदार्थों को प्रतिदिन कीमत निर्धारण न करते हुए उसे जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए। खाद्य तेल, दालों व अन्य पदार्थों के संदर्भ में आत्म निर्भर बनाने के लिए उसके मूल्यों पर नियंत्रण आवश्यक है। इसके लिए लंबी अवधि के लिए योजना बनाई जाने सहित अन्य मांगे प्रमुख रूप से शामिल है। इस मौके पर राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप शर्मा, योगेश मिश्रा, हरभजन कौर, यशपाल जाट, अनुज गुप्ता, गजेंद्र यादव,भजन कुशवाह, मोहन आदिवासी, हरपाल, वीरेंद्र, जोगेंद्र, रुखसाना, महेश चंद्र दोहरे, प्रेम नारायण नामदेव, सतीश आदिवासी प्रमुख रूप से शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें