15 लाख के भूमि सौदे के रुपये मांगने पहुंचे थे पवन के साथ ओमी तभी नोकरों के साथ मिलकर धक्कामुक्की ओर मारपीट
- मोनू भगवती के कपड़े भी फ़टे
शिवपुरी। शहर के बीच बाजार में कुछ देर पहले जमकर नोकझोक, गलगलोज ओर मारपीट हो गई। जमीन कारोबारी दलाल मोनू भगवती ने अपने साथियों के साथ बिजेपी नगर मण्डल के पूर्व अध्यक्ष ओमी जैन और डॉक्टर दिलीप जैन के भाई पवन जैन पर हमला कर दिया। ओमी जैन ने बताया कि एक जमीन के सौदे की राशि मोनू भगवती ने लम्बे समय से नहीं दी। तब पवन के साथ 3 महीने पहले ओमी ने मोनू से बीच बचाव कराया और दो महीने में रुपए देने की बात कही लेकिन 3 महीने बाद भी जब रुपये नहीं मिले तो आज पवन के साथ ओमी बाजार स्थित नाई गली के मोनू भगवती शॉप पर गए। बातचीत में बहस होने लगी। तभी गालीगलौज हुई और हाथापाई की नोबत आ गई। बकौल ओमी तब मोनू ने उन्हें दुकान से धकका दिया और उसके नोकरों ने मारपीट कर दी। इस झगड़े के दौरान मोनू भगवती के कपड़े भी फट गए। दिग्गज नेता ओमी के साथ हुई मारपीट को लेकर बाजार में इसी घटना की चर्चा हो रही है। बता दें कि मोनू भगबति का लेनदेन को लेकर यह पहला झगड़ा नहीं है। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्ष कोतवाली में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें