शिवपुरी। अब कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों को अलग अलग नए स्टेशन पर रोका जाएगा। यानि 6 महीने तक कुछ ट्रेनों के नए स्टॉपेज अमल में आने जा रहे हैं। इन ट्रेनों को नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया हरी झंडी दिखाएंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार बदरवास में 1 अक्टूबर को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाए जाने के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसोदिया एवम सांसद केपी यादव, कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी बदरवास स्टेशन पर मौजूद रहेंगे। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के अंतर्गत पिपरईगांव, म्याना, बदरवास स्टेशन पर गाड़ियों के प्रायोगिक हाल्ट।
रेल मंत्रालय द्वार गाड़ी संख्या 09167/09168 अहमदाबाद-वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल का दिनांक 29.09.2021 से पिपरईगांव स्टेशन पर, गाड़ी संख्या 01126/01125 ग्वालियर-रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल एवं 02126/02125 भिण्ड-रतलाम-भिण्ड एक्सप्रेस स्पेशल का दिनांक 30.09.2021 से म्याना स्टेशन पर एवं गाड़ी संख्या 01126/01125 ग्वालियर-रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल का दिनांक 01.10.2021 से बदरवास स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए ठहराव प्रदान किया गया है। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री, भारत सरकार श्री ज्योतिरादित्य मा. सिंधिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पिपरईगांव स्टेशन पर गाड़ी संख्या 09167 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस स्पेशल, दिनांक 30.09.2021 को 22.45 बजे म्याना स्टेशन पर गाड़ी संख्या 01126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस स्पेशल एवं 02126 भिण्ड-रतलाम एक्सप्रेस स्पेशल, दिनांक 01.10.2021 को 22.20 बजे बदरवास स्टेशन पर गाड़ी संख्या 01126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के ठहराव का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर करेंगे। इन अवसरों पर पिपरईगांव स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ऊर्जा मंत्री, मध्य प्रदेश शासन, श्री बृजेन्द्र सिंह यादव लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी राज्य मंत्री, मध्य प्रदेश शासन, डॉ.कृष्णपाल सिंह यादव माननीय सांसद गुना, म्याना स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री, मध्य प्रदेश शासन, श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ऊर्जा मंत्री, मध्य प्रदेश शासन, डॉ. कृष्णपाल सिंह यादव, सांसद गुना, बदरवास स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री, मध्य प्रदेश शासन, डॉ. कृष्णपाल सिंह यादव सांसद, गुना, श्री बीरेंद्र रघुवंशी माननीय विधायक, कोलारस की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
गाड़ी की समय-सारणी-
1-गाड़ी संख्या 09167 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस स्पेशल पिपरईगांव स्टेशन पर 13.48 बजे पहुँचकर, 13.50 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09168 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल पिपरईगांव
स्टेशन पर 09.25 बजे पहुंचकर, 09.27 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
2- गाड़ी संख्या 01125 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल एवं 02125 रतलाम-भिण्ड एक्सप्रेस स्पेशल म्याना स्टेशन पर 03.12 बजे पहुँचकर, 03.14 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस स्पेशल एवं 02126 भिण्ड-रतलाम एक्सप्रेस स्पेशल म्याना स्टेशन पर 22.43 बजे पहुँचकर, 22.45 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
3-गाड़ी संख्या 01125 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस बदरवास स्टेशन पर 03.38 बजे पहुँचकर, 03.40 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस बदरवास स्टेशन पर 22.18 बजे पहुँचकर, 22.20 बजे गन्तव्य के लिये प्रस्थान करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें