दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश खासकर ग्वालियर चंबल संभाग के विकास के लिये कटिबद्ध हैं। विमान सेवाओं के साथ उन्हें सड़क निर्माण की भी फिक्र है। बीते रोज आप सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी के साथ वर्चुअल रूप से लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। एक साथ कई कार्यों की स्वीकृति और शुरुआत पर उन्होंने गडकरी जी का शुक्रिया अदा किया।
यह किया सिंधिया ने ट्वीट
'आज मप्र में ₹9577 करोड़ की लागत की 1356 किमी.लंबी 34 सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में वर्चुअल रूप से सम्मिलित हुआ। ₹1024 करोड़ की लागत के 82 KM लंबे ग्वालियर-झांसी खण्ड के 4-लेन चौड़ीकरण, 1/3
साथ ही 2/3 व ₹178 करोड़ लागत के 6 किलोमीटर लम्बे माधव नेशनल पार्क के शेष खण्ड शिवपुरी वायपास से सतनवाड़ा तक के 4-लेन चौड़ीकरण के लिए मैं केन्द्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी को समूचे मध्यप्रदेश की ओर से धन्यवाद देता हूं।
वहीं 3/3 अटल एक्सप्रेस वे जो भिंड, मुरैना और श्योपुर को इटावा और कोटा से जोड़ेगा उसके लिए भी श्री @nitin_gadkari जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। https://t.co/KYkeVWsEgz'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें