- उपलब्ध कोर्स:
सिविल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एन्ड इलेक्ट्रॉनिकस इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग
- आपकी सोच से कहीं ऊपर महज 24 हजार सालाना फीस, ST, SC, OBC के लिये 500 रुपये साल
- अधिक जानकारी के लिये
6264324996 पर सम्पर्क कीजिये।
वेबसाइड: - http://uitshivpuri.rgpv.ac.in
तो फिर आप समझ गए न कि आजकल के खर्चीले युग में हम पूरी बचत करके अपने चैम्पियनो को शिवपुरी में ही इंजिनियर बना सकते हैं। दूर किसी शहर में भेजकर मेंहंगी फीस, असुरक्षित वातावरण की अपेक्षा सरकारी कॉलेज में नाम मात्र की फीस के साथ हम अपने बच्चो का भविष्य बना सकते हैं। देश के अनुभवी और विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर आपके बच्चो के भविष्य की आधारशिला होंगे। पढ़ाई पूरी होने तक प्लेसमेंट के माध्यम से उन्हें नोकरी भी मिलने की उम्मीद इस यूनिवर्सिटी से पूरी हो सकेगी।
संपादकीय
आने वाले कल में शिक्षा का हब होगा शिवपुरी
* मेडिकल कॉलेज, शिवपुरी
* सतनवाड़ा स्थित 'यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी RGPV शिवपुरी'
* सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनने जा रहा पॉलिटेक्निक कॉलेज शिवपुरी
* सतनवाड़ा स्थित एनटीपीसी कॉलेज
ये सभी जिले की तस्वीर देश भर में बदलने में समर्थ होंगे। ऐसे में हम सभी की जवाबदेही है कि हम इन्हीं संस्थान में अपने बच्चो को प्रवेश दिलाकर अल्प खर्च में उन्हें काबिल बनाये। ये सभी सरकारी उपक्रम हैं जिन्हें नागर विमानन केबिनेट मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हम सभी के लिये उपलब्ध करवाया। अब तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया इन्हें नई ऊंचाइयों तक ले जाने प्रयत्नशील हैं। तो आइए मिलकर 'सिंधिया राजघराने' की इन अनुपम भेंट से शिवपुरी की तस्वीर बदलें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें