घटना स्थल के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी रवाना
दतिया, 14 अक्टूबर 2021/ झांसी जिले के चिरगांव के पास छिरोना में ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने के कारण 11 लोगों की मौत हो गई है। मृतक सभी दतिया जिले की भाण्ड़ेर तहसील के पण्ड़ोखर क्षेत्र के निवासी है। कलेक्टर श्री संजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर तत्काल अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी भाण्ड़ेर एवं पुलिस अधिकारी भी घटना स्थल की ओर रवाना हो गए है। घटना में मृतको के पोस्टमार्टम कराकर शासन के नियमानुसार सहायता राशि के प्रकरण तैयार किए जायेंगे। अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी भाण्ड़ेर श्री इकबाल मोहम्मद ने बताया कि भाण्ड़ेर तहसील के पण्ड़ोखर क्षेत्र के लोग ट्रैक्टर ट्राली से दर्शन हेतु चिरगांव झांसी जा रहे थे। चिरगांव के पास छिरोना में ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने के कारण 11 लोगों की मृत्यु हो गई है। जिसमें 7 महिलाएं 4 बच्चे शामिल है।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें