शिवपुरी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नगर शिवपुरी का विजयादशमी के अवसर पर नगर के तीन स्थानों से पथ संचलन निकला। संघ की गणवेश मे दण्ड धारी स्वयं सेवको का कदम से कदम मिलाकर घोष की थापो के साथ संघ के गीतों को दोहराते हुए अनुशासन के साथ प्रमुख मार्गों से गुजरते पथसंचलन का जगह जगह रंगोली, सजाकर, पुष्प वर्षा कर और माता बहिनों द्वारा आरती उतारकर स्वागत अभिनंदन किया।कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता पंकज शर्मा विभाग प्रचारक रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें