शिवपुरी। नगर में आज श्री सिधेस्वर मन्दिर सहित कालीमाता पर रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा। इन्हें देखने के लिये हजारों लोग जाते रहे हैं लेकिन रास्ते में पुलिया की छतिग्रस्त दीवार तो कहीं हाई मास्ट का पोल जमीन पर पड़ा हुआ है जिनसे हादसा हो सकता है। आज दोपहर ठाकुर समाज द्वारा विजयदशमी चल समारोह चिंताहरण मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो पर निकाला गया परंतु विष्णु मंदिर से काली माई मंदिर रास्ता सिंध जल प्रोजेक्ट की बार-बार खुदाई के कारण पगडंडी में तब्दील हो गया है साथ ही बर्फ फैक्ट्री के पास पड़ने वाला पुल बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया है जिसकी बॉउंड्री नहीं है नाले में बड़े बड़े मगरमच्छ है जो बड़े खतरनाक हैं दिन के समय यह जैसे-तैसे निकल गया परंतु शाम को सिद्धेश्वर मंदिर पर जलने वाले रावण के बाद भीड़ काली माई के रावण को देखने जाती है नगर पालिका प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है इस रोड पर अधिकांश अंधकार रहता है रास्ते में पढ़ने वाले चौराहे पर लगने वाली हाई मास्क लाइट का खंबा धराशाई होकर नीचे पड़ा हुआ है पाक उजड़ी हुई है बस्ती जैसा लगता है कौन जिम्मेदार है पता नहीं चलता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें