शिवपुरी। जिले में फोटोग्राफी से अपनी अलग पहचान बनाने वाले हंसमुख स्वभाव के ब्रज दुबे का जन्मदिन जिले के समस्त फोटोग्राफरों ने फोटोोग्राफी एसोसिएशन के बेेंनर तले एक साथ मनाया। वेलकम पार्क पर 63 वां जन्मदिन मनाते हुए श्री ब्रज दुबे ने अपने अनुभव समस्त फोटोग्राफरों को बताएं और सबको एक साथ मिलकर काम करने की टिप्स बताई सभी फोटोग्राफरों ने बृज दुबे जी का आशीर्वाद लिया और शॉल श्रीफल देकर उनका सम्मान भी किया। जन्मदिन की बधाई भी दी उनके साथ बृजेश कुशवाहा जी का भी जन्मदिन मनाया गया उन्हें भी सभी लोगों ने बधाई दी बधाई देने वालों में अध्यक्ष श्री धर्मेश जोशी सचिव विवेक श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष रफीक भाई सुनील कुशवाहा जी साजिद खान पप्पू भाई फारुख भाई शिवनारायण रहमान खान मोनू भाई अंकित रघुवंशी रघुवीर जाटव परवेज काजी बृजेश कुशवाह रहमान खान खालिद खान हेमंत शर्मा सफीक भाई आदि फोटोग्राफर मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें