ॐत्र्ंयव्कमं यजामहे सुगंधि पुष्टि वर्धनम उर्वारुकमिव वंधनात मुक्षीय मामृतात,
ॐ नमः शिवाय
वीरा। चौरासी क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा के अध्यक्ष इंजी. श्री शिव शंकर सेठ जी के यहां ग्राम वीरा मे चल रहा ब्रम्हलीन परम हंस महाराज श्री १००८ कैलाश गिरि जी एवं पूर्वजों के आशीर्वचन के फलस्वरूप सपादलक्ष शिव पार्थिव पूजन सपादलक्ष श्री महामृत्युंजय जाप एवं श्री शिव महापुराण (मूल पाठ) नवचण्डी पाठादि का अनुष्ठीयमान यज्ञीय कार्यक्रम मे पहुंचकर दर्शनो का लाभ प्राप्त किया,
ये हुए शामिल
दिनांक 18 अक्टूबर से शुरू हुए अनुष्ठान मैं राष्ट्रीय गहोई महिला सभा की अध्यक्षा श्रीमती गीता नगरिया उपाध्यक्ष श्रीमती भावना रूसिया महासभा के कोषाध्यक्ष श्री मोहन जी कनकने, मंत्री श्री मनोज चौधरी, नवयुवक मंडल प्रभारी श्री हरिशंकर जी कुदरया, अध्यक्ष श्री रमन जी सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आलोक कुमार पहारिया,वरिष्ठ संघ के संगठन मंत्री श्री हरिशंकर जी निगोती, पूर्व महामंत्री महासभा श्री राजीव जी सहदेले, श्री बृजेश जी नाछौला आचार्य विशेष कार्यकारिणी सदस्य , व्यापार संघ के मंत्री श्री संजय पहारिया, वरिष्ठ पत्रकार श्री संजय विलैया, चम्बल क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा के अध्यक्ष प्रेमनारायण जी खंताल, चौरासी क्षेत्रीय सभा के मंत्री श्री रामकुमार निगोती, उपाध्यक्ष के के रूसिया, संगठन मंत्री श्री संतोष तीतबिलासी ,श्री रामप्रकाश वड़ेरिया कोषाध्यक्ष पिछोर, श्री अनिल कुमार निगोती सेमरी प्रचार मंत्री, श्री अनिल कुमार डेंगरें अध्यक्ष नवयुवक मंडल, मंत्री दिलीप कुमार धूसर, के अलावा झांसी, ग्वालियर के साथ साथ अन्य क्षेत्रों के समाजसेवी वंधुजनो के अलावा परिवार के सभी सदस्य एवं नाते रिश्तेदारों के साथ इष्टमित्रों की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें