पत्रकार हरिशंकर शर्मा के निधन पर अनेक संगठनों ने जताया शोक
शिवपुरी। साप्ताहिक समाचार पत्र नवयुग के प्रकाशक और वरिष्ठ पत्रकार हरिशंकर शर्मा के निधन पर शिवपुरी व प्रदेश के अनेक सामाजिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया है। सहरिया क्रांति के राष्ट्रीय संयोजक पत्रकार संजय बेचैन ने कहा कि शिवपुरी में हरिशंकर शर्मा का युग रहा है , वे हमेशा अपनी निर्भीक शैली के लिए जाने जाते रहेंगे । इस अवसर पर सहरिया क्रांति की ओर से श्रदांजली अर्पित की गई वहीं अखिल भारतीय ब्राह्यण महासभा सनातन ने शोक संवेदना जताई है। इस दौरान ब्राह्यण महासभा के पदाधिकारियों ने पत्रकार श्री शर्मा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। ब्राह्यण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पं पुरूषोत्तकांत शर्मा ने कहा कि हरिशंकर शर्मा का निधन ब्राह्यण समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। ब्राह्यण समाज ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा ईश्वर से पीडि़त परिवार को इस दु:ख की घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना की। शोक जताने वालों में संतोष कुमार शर्मा, भगवत शर्मा, आरडी शर्मा महेश कुमार शर्मा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शशि पाराशर जिला ्रप्रभारी रजनी मिश्रा श्रीमती शांति पाठक राजेन्द्र पाण्डेय हरगोविन्द शर्मा डॉ गोविन्द अवस्थी अरविंद सडैया महावीर मुद्गलए बीके शर्मा विनोद मुद्गल महेन्द्र शर्मा गजेन्द्र समाधिया कमरलाल शर्मा प्रेमशंकर पाराशर सत्यनारायण दीक्षित राकेश बिरथरे राजकुमार सडेैया महेन्द्र कुमार शर्मा यशवंत भार्गव रामगोपाल शर्मा प्रदीप शर्मा ओपी पाण्डेय शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें