मां पीतांबरा माई की नगरी में विशाल सुंदरकांड का हुआ ऐतिहासिक आयोजन
गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा एवम विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने संगठन पत्रिका का किया विमोचन
दतिया जानकी सेना अध्यक्ष बने श्री गौरव शर्मा
दतिया। " 374 " वा भव्य विशाल जानकी सेना संगठन का सुंदरकांड आयोजन शनिवार (16/10/21) को मां पीतांबरा माई की नगरी दतिया में श्री अंबिका शर्मा (वरिष्ठ संरक्षक JSS दतिया) एवं श्री गौरव शर्मा (अध्यक्ष JSS दतिया) के यहां सुप्रसिद्ध स्थल परशुराम मंदिर करन सागर झील के समीप संपन्न हुआ। दतिया के भव्य आयोजन में शहर से आधा सेंकड़ा से अधिक वाहनों से संगठन के 200 सदस्य और महिला बहने शामिल हुई। दतिया आयोजन में लोकप्रिय कोलारस विधायक श्री वीरेन्द्र रघुवंशी जी सपरिवार शामिल हुए। संगठन के महासचिव श्री बॉबी राजा के दिनारा निज निवास पर समस्त सदस्यों का भव्य अभिनंदन किया गया एवं स्वलपाहार की सुंदर व्यवस्था रखी गई।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें