शिवपुरी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नगर शिवपुरी के विजया दशमी से शुरू हुए बस्ती सः पथसंचलन के क्रम मे रविवार को प्रातः आठ बजे से नगर के तारकेश्वरी बस्ती, और मनियर बस्ती मे दो स्थानों से संघ की पूर्ण गणवेश मे घोष वादन के साथ कदम से कदम मिलाकर पथसंचलन निकाला गया।
पथसंचलन से पूर्व श्री हनुमानजी मंदिर बगिया झांसी तिराहा पर सभी स्वयं सेवक उपस्थित हुए, जहाँ पर शस्त्र पूजन कर वौद्धिक कार्यक्रम हुआ।
पथसंचलन बगिया मंदिर से आदर्श नगर, सावरकर कालोनी, लुहार पुरा,नीलगर चौराहे से राजपुरा रोड होते हुए बगिया मंदिर मे सम्पन्न हुआ।संचलन मे चल रहे स्वयं सेवकों का जगह जगह पुष्प बर्षा ,कर माता बहिनों ने उत्साह और हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघचालक विपिन शर्मा ,जिला सहशारीरक प्रमुख गोपाल जैमिनी, नगरसेवा प्रमुख मनोज सोनी सहित बस्ती के स्वयं सेवक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें