शिवपुरी। संगठन में शक्ति की बात हम अक्सर किया करते हैं लेकिन वास्तव में यह बात सही है इसके प्रमाण स्वरूप हम आपके लिये एकवीडियो लेकर आये हैं जिसमें एक अकेले भैंसे को घेरे अनेक शेर उसकी जान लेने पर आमादा थे। अकेले जंग लड़ते हुए भैंसे ने उन्हें ललकारना जारी रखा था लेकिन यह शायद ज्यादा देर तक नहीं होता और भैसा शिकार हो जाता लेकिन तभी भैसा गैंग की एंट्री हुई और जंगल के राजा को मौके से भागना पड़ा। सबक यही है कि जब तक हम एक हैं हमको कोई पटक नहीं सकता। देखिये वीडियो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें