पचावली। पचावली सिंध नदी के नए ब्रिज का वायपास देहरदा ईसागढ़ मार्ग पर बनाया गया है लेकिन इसमें पानी निकासी के प्रबंध ठेकेदार ने नहीं किये जिसके नतीजे में बीते रोज हुई बारिश का पानी आदिवासी बस्ती में भर गया। साथ ही रास्ता भी ठीक से न बनने के चलते वाहन चालक परेशान हो रहे हैं रोज जाम लग रहा है। यहाँ तक कि वाहन चालक पानी भरने के चलते गिट्टी पर पैदल चलकर वाहन निकाल रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें