शिवपुरी। तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान शिवपुरी के शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, छत्री रोड शिवपुरी में जो छात्र प्रथम और द्वितीय राउंड की प्रवेश प्रक्रिया में किसी कारणवश समल्लित होने से वंचित रह गए है एवं जो छात्रों को तकनीकी शिक्षा में करियर बनाना चाहते है वे संस्था स्तर काउंसलिंग (CLC) में शेष सीट के लिए प्रवेश ले सकते हैं। उन्हें 10 वी में गणित एव विज्ञान विषय के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आशा ग्रेस केरकेट्टा प्राचार्य (प्रशा. प्र.) शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज शिवपुरी ने बताया कि काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए दिनांक 17 अक्टूबर 21 से 25 अक्टूबर 2021 तक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराकर संस्था में 23 से 25 अक्टूबर उपस्थित हो कर “पहले आओ एवं पहले पाओ “ के आधार पर प्रवेश का अंतिम अवसर सुनिश्चित करावे। कक्षा 10 वी उत्तीर्ण छात्र छात्राये महाविद्यालय में बिना पीपीटी परीक्षा दिए 10 वी के अंको के आधार पर सीधे ही कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में प्रवेश ले सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर: 7000149795, 9713546528, 8982520726, 9424417093 पर संपर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें