Responsive Ad Slot

Latest

latest

आज 19 को वेक्सीन इन सेंटर्स पर लगाई जाएगी

सोमवार, 18 अक्टूबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। कोविड वैक्‍सीनेशन द्वितीय डोज हेतु महाअभियान के अंतर्गत दिनांक 19.10.2021 मंगलवार  शहर शिवपुरी में निम्‍नलिखित टीकाकरण स्‍थल पर कोविड-19 का टीका लगाया जावेगा। कलेक्टर अक्षय सिंह ने कहा कि जिन्हें पहला डोज नहीं लगा वह पहला और पहला लगवा चले जागरूक लोग दूसरा डोज आज ही लगवाये। समाज के प्रत्येक नागरिक का फर्ज है कि वह वेक्सीन लगवाकर खुद सुरक्षित हो और दूसरे की जान का दुश्मन न बने। जो लोग बिना किसी वजह वेक्सीन नहीं लगवा रहे उनको समझाए की ऐसा करना बच्चों की जान के लिये खतरा हो सकता है। कलेक्टर ने इशारा किया कि ऐसे लोगों को भविष्य में आवश्यक वस्तु नहीं मिलेगीं बल्कि जुर्माना ओर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। साथ ही अगर वेक्सीन नहीं लगवाने वालों में सरकारी कर्मचारी पाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी जिसकी जिमेदारी खुद की होगी। इसलिए जागरूक बनिये ओर खुद के साथ पड़ोसी ओर मित्रों को भी वेक्सीन लगवाये। आज सुबह 7 बजे से इन केंद्रों पर जाकर लगवाये वेक्सीन। 
*1.वार्ड क्रमांक 4- मध्य देशीय अग्रवाल धर्मशाला न्यू ब्लॉक  शिवपुरी कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*
*2.वार्ड क्रमांक 4- मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला न्यू ब्लॉक  शिवपुरी को वैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*
*3. वार्ड क्रमांक 6- शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल सब्जी मंडी के सामने कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा।
*4.वार्ड क्रमांक 6- शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल सब्जी मंडी के सामने कोवैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*
*5.वार्ड क्रमांक-09 पीएनसी वार्ड जिला चिकित्‍सालय शिवपुरी*  
*06. वार्ड-09 कल्‍याणी धर्मशाला जिला चिकित्‍सालय के पास शिवपुरी को वैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा।
*07. वार्ड-09 कल्‍याणी धर्मशाला जिला चिकित्‍सालय के पास शिवपुरी कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*
*08.वार्ड क्रमांक 11 श्री गुरु नानक नेत्रचिकित्सालय गुरुद्वारे के पीछे गुरुद्वारा चौराहा थीम रोड शिवपुरी को वैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जाएगा*
*09.वार्ड क्रमांक 11 श्री गुरु नानक नेत्रचिकित्सालय गुरुद्वारे के पीछे गुरुद्वारा चौराहा थीम रोड शिवपुरी कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जाएगा।
*10. वार्ड क्रमांक 13 श्रीमती नीलम सोनी का आंगनवाड़ी केंद्र नए बस स्टैंड के पीछे हरिजन बस्ती मनियर को वैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*
*11. वार्ड क्रमांक 13 बसंती देवी कुशवाहा मार्केट नया बस स्टैंड पोहरी रोड शिवपुरी कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*
*12.वार्ड क्रमांक 13 बसंती देवी कुशवाहा मार्केट नया बस स्टैंड पोहरी रोड शिवपुरी कोवैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा।*13. वार्ड क्रमांक 14- श्रीमती अर्चना शर्मा का आंगनबाड़ी केंद्र महाराणा प्रताप कॉलोनी महल के पीछे शिवपुरी को वैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*
*14. वार्ड क्रमांक 14- वर्षा दुबे का आंगनबाड़ी केंद्र आशीर्वाद हॉस्पिटल के सामने गली में फतेहपुर रोड कृष्णपुरम कॉलोनी शिवपुरी को वैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*
*15. वार्ड क्रमांक 15- मदर टेरेसा स्कूल लाल माटी मनियर कोवैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*
*16. वार्ड क्रमांक 15 सुनीता गुप्ता का आंगनवाड़ी केंद्र शासकीय स्कूल शिवपुरी पब्लिक स्कूल रोड फतेहपुर शिवपुरी कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*
*17. वार्ड क्रमांक 16 गायत्री कुशवाह का आंगनवाड़ी केंद्र गौशाला कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*
*18. वार्ड क्रमांक 16 रजनी वर्मा का आंगनवाड़ी केंद्र मदकपुराकोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय  डोज लगाया जावेगा*
*19. वार्ड क्रमांक 19- शादी घर सुभाष चौक नीलगर चौराहे के पास  पुरानी शिवपुरी  कोवीशील्ड प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*
*20. वार्ड क्रमांक 19- शादी कर सुभाष चौक पुरानी शिवपुरी नीलगार चौराहे के पास कोवैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*
*21.वार्ड क्रमांक 25 किरण तिवारी का आंगनवाड़ी केंद्र मामा के मंदिर के सामने पीएसक्यू लाइन पुरानी शिवपुरी पर कोवैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*
*22.वार्ड क्रमांक 25 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजय ट्रैक्टर एजेंसी के पीछे स्टेडियम रोड जवाहर कॉलोनी शिवपुरी कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावगा*
*23.वार्ड क्रमांक 25 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजय ट्रैक्टर एजेंसी के पीछे स्टेडियम रोड जवाहर कॉलोनी शिवपुरी को वैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावगा*
*24. वार्ड क्रमांक 26- राधा रमण मंदिर बड़ा बाजार पुरानी शिवपुरी कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*
*25.वार्ड क्रमांक 26- राधा रमण मंदिर बड़ा बाजार पुरानी शिवपुरी कोवैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*
*26. वार्ड क्रमांक 27- कृष्णा रघुवंशी का आंगनवाड़ी केंद्र साईं बाबा मंदिर के पास पानी टंकी के पीछे फिजिकल रोड शिवपुरी कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*
*27. वार्ड क्रमांक 33 सलमा बानो का आंगनवाड़ी केंद्र गोलियों के मंदिर के सामने घोसीपुरा चीलौद कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*
*28. वार्ड-35 गायत्री मंदिर फिजीकल कॉलेज के सामने फिजीकल रोड शिवपुरी को वैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*
*29. वार्ड-35 गायत्री मंदिर फिजीकल कॉलेज के सामने फिजीकल रोड शिवपुरी कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*
*30. वार्ड क्रमांक 37. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिव मंदिर टॉकीज के पास थीम रोड कमला गंज शिवपुरी कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा शिवपुरी*
*31. वार्ड क्रमांक 39 ओम शांति गुरु आश्रम आदिवासी बस्ती ठकुरपुरा कत्था मिल के पीछे शिवपुरी कोवैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जाएगा*
*32.वार्ड क्रमांक 39 ओम शांति गुरु आश्रम आदिवासी बस्ती ठकुरपुरा कत्था मिल के पीछे शिवपुरी कोवीशील्डका प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जाएगा*
*33. मोबाइल टीम क्रमांक 1- दिव्यांग या अति गंभीर बीमारी वाले व्यक्तियों को घर-घर जाकर टीकाकरण का कार्य करेगी*
*34. स्पेशल सेशन यदि किसी हितग्राही के पास किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट नहीं है उस हितग्राही को वैक्सीनेशन टीमों  द्वारा स्पेशल सेशन में टीकाकरण किया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129