शिवपुरी। जिले की पीएचसी खरई पर तैनात पीएचसी प्रभारी डॉक्टर अनिल भारती के लापता होने से हड़कम्प मच गया है। डॉक्टर ग्वालियर से शिवपुरी के खरई स्वावस्त केेंद्र के लिये निकले थे लेकिन नहीं पहुंचे और बाद में स्विच ऑफ आने लगा। जब जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने डॉक्टर अनिल के परिजनों से संपर्क किया तो पता लगा डॉक्टर शिवपुरी के लिए Mp0732C1863 से निकले थे। जब डॉक्टर का मोबाइल स्विच ऑफ मिला और कोई जानकारी नहीं मिली तो पुलिस में उनकी पत्नी की तरफ से गुमशुदगी लिखवाई गई है। पुलिस पतारसी में जुटी है। डॉक्टर के मोबाइल से आखरी संदेश 'मुझे बचा लो' परिवार जनों को मिला है इसलिये परिजन फ़िक्रमंद हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें