भोपाल। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने
जब से नागरिक उड्डयन महकमे की कमान संभाली है और डूबते विभाग को पंख लगे हैं तब से लोगों को हर दिन किसी न किसी नई खबर का इतजार रहने लगा है। सिंधिया कब कोई नया विमान उड़ा दें या कोई और कदम उठा लें लोगो को अब फिक्र रहने लगी है। इसी बीच बीते रोज वे जब मुरैना के ऐती ग्राम पहुंचे और वहां शनिदेव की पूजा अर्चना की तो उन्होंने कहा कि वे अब पर्यटन को बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे। हवाई जहाज के किराए को कम करेंगे। उन्होंने कहा कि वे ट्रेन के 3-AC के किराए में लोगों को हवाई जहाज का सफर कराएंगे। इससे मुरैना सहित पूरे प्रदेश में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी।
गौरतलब है कि, नागरिक विमानन मंत्री सिंधिया ने
मीडिया से कहा कि वे मुरैना, ग्वालियर और आसपास के जिलों में पर्यटन को बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगे। प्लेन का किराया ज्यादा होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि इस वक्त किराया बहुत अधिक है और इसका असर पर्यटन पर भी पड़ा है। इसके बावजूद वे कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को ट्रेन के 3-AC के किराए में प्लेन का सफर कराएं। इससे लोग भी यहां आएंगे और पर्यटन भी बढ़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें