शिवपुरी। सुधि पाठकों आपके असीम स्नेह, आशीष और लगातार मिल रहे सहयोग के बल पर मामा का धमाका डॉट कॉम ऑनलाइन पॉर्टल को एक साल पूरा हो गया। सबसे तेज, अच्छी और सच्ची खबरें आप तक पहूंचाने के लगातार प्रयास हमने जारी रखे। पाठकों के प्यार के बूते पर ही किसी भी पोर्टल की कामयाबी निर्भर करती है तो हम आपके इसलिये आभारी हैं कि आपने हमारी खबरें दम से पढ़ी हैं और महज एक साल में 46 लाख खबरों को पढ़ने का रिकॉर्ड बना डाला। जिले के साथ दूरगामी खबरों को जोड़कर आप तक पठनीय रोचक खबर हर पल लाने को कोशिश धमाका टीम करती आई है। यह प्रयास लगातार जारी रहेगा। हम आप सभी के दिल से आभारी हैं और शुक्रिया अदा करते हैं कि आपने हमारा साथ इस नई यात्रा में भी दिया। निडर, निर्भीक, दमदार, ईमानदार जैसे आप सभी से मिलते रहे जुमले हमारी कसौटी पर आगे भी खरे उतरते रहेंगे, यह कोशिश जारी रहेगी।
आने वाले सभी त्योहार की शुभकामनाएं।
एक अपील: लाखों पाठकों तक लगातार पहुंच रहे धमाका में खबर के साथ विज्ञापन का सिलसिला जारी रखिये।
सादर
विपिन शुक्ला,
एडिटर इन चीफ, धमाका डॉट कॉम शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें