शिवपुरी। नगर में दुकानों का कचरा दुसरो के दरवाजे पर फेकने के फेर में झगड़े के हालात निर्मित होते जा रहे हैं। नपा के कचरा वाहन बाजार में नियमित कचरा संग्रहण के लिये नहीं जाते जिससे कुछ समझदार दुकानदार कचरा इधर उधर फेकने मजबूर हैं तो वहीं कुछ दुकानदार आदत से मजबूर हैं और उन पर नपा कोई जुर्माना सड़क पर कचरा फेकने पर नहीं लगाती जिससे वे आम रास्ते ओर पड़ोसियों के दरवाजे पर कचरा फेंकते हैं और रोकने पर झगड़ते हैं। ऐसा ही मामला नगर के आर्य समाज रोड का है यहां तमाम रेस्टोरेंट रिहायशी इलाके में चल निकले हैं लेकिन वे नियम का पालन नहीं करते। बीती रात चाय सुट्टा बार के दुकान से समीपस्थ रहने वाले टॉकीज मालिक प्रदीप मित्तल से झगड़े की नोबत आ गई जब उसके नोकर ने मित्तल के घर के सामने कचरा फेंका। जिस जगह कचरा डाला गया वह मध्यांचल बैंक का हेड ऑफिस भी है। पास में एक्सरे भी है जहां मरीज आते हैं और उन्हें कचरे से परेशानी हो सकती है। यह बात जब मित्तल ने समझाई तो चाय सुट्टे का नोकर उबलने लगा और लड़ने पर उतर आया। इस बारे में नपा के स्वास्थ्य निरीक्षक योगेश शर्मा ने कहा कि कचरा नियत जगह पर ही डालना होगा अगर सड़क या किसी के घर के आगे कचरा फेंका तो हम जुर्माना करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें